साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पिछली बार इसे हासिल करने से चूक गए थे. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने वाली रोहित शर्मा की टीम ने इस बार खिताब अपने नाम किया. यादगार जीत के बाद कप्तान ने साथियों के साथ मिलकर कोच द्रविड़ को उठाया और हवा में कई बार उठाकर उनको कभी ना भूलने वाली विदाई दी.