VIDEO: कोच ने बताया विराट कोहली के भारत आने और विजय हजारे खेलने का राज

2 weeks ago 2
ARTICLE AD
नई दिल्ली. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट क्यों दिल्ली आने को तैयार हुए और उनके विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का राज क्या है. विराट कोहली लंबे अर्से के बाद भारत की घरेलू वनडे क्रिकेट में भाग लेने के लिए दिल्ली टीम के साथ है. विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार 2010 में खेला था. कोहली ने 2008 से 2010 के बीच दिल्ली के लिए कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले और 13 पारियों में 819 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में कोहली ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 68.25 है. कोहली के नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 2009 में कोहली ने सात मैचों में 534 रन बनाए थे. उन्होंने चार शतक लगाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.
Read Entire Article