टूर्नामेंट का आगाज ऐसा हुआ जिसने मेजबान अमेरिका को जमकर जश्न मनाने का मौका दे दिया. आईसीसी इवेंट के पहले मैच में अपने घर पर धमाकेदार खेल दिखाते हुए कनाडा को इस टीम ने पस्त कर दिया. 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के आरोन जोन्स ने ऐसी पारी खेल डाली जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा. इस बैटर ने जिस अंदाज में मैच खत्म किया उस पर अमेरिका नाज कर रहा है.