नई दिल्ली. कटक मैच में टीम इंडिया की दो बड़ी परेशानी फिर सामने आ गई पहली चोट से उबरकर वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का फ्लॉप होना. गिल सिर्फ 4 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने और अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाए. टीम इंडिया के लिए 2026 के घरेलू T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए गिल की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है. दूसरी बड़ी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव की है, जो लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह इस महत्वपूर्ण मैच में भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि उन्होंने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनका बल्ले से योगदान टीम के लिए मायने रखता है, खासकर जब उन्हें मिडिल याटॉप ऑर्डर को मजबूती देनी हो. परेशानी ये है कि लगातार बदलते बैटिंग ऑर्डर से टीम के बाक़ी बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझ रहे है.