VIDEO: गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अपने घर में शेर से मेमना कैसे बन गई?

1 month ago 2
ARTICLE AD
नई दिल्ली. क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने भारत की हार पर बड़ा बयान दिया है. ब्रैड हैडिन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हैडिन ने माना है कि गंभीर अपनी कोचिंग में जो भी फैसले ले रहे हैं, वह गलत जा रहा है. हैडिन ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए गंभीर को कड़वी डोज दी है. दरअसल, भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को केवल 124 रन का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 93 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की हार के दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर भारत की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हैडिन ने भारत की हार पर बड़ा बयान दिया है. हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर भारत की हार के बाद बयान दिया और कहा, जब विराट कोहली ने कप्तानी संभाली थी, तब उन्होंने लंबी बल्लेबाज़ी की और स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाया. अब खेल में साधारण स्पिनर आ गए हैं. मैंने सुना कि गंभीर ने कहा कि हम जिस सतह पर खेल रहे हैं, उससे खुश हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भी उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी. गंभीर के नेतृत्व में ऐसा दो बार हुआ है
Read Entire Article