VIDEO: गिल के गुस्से का शिकार हुए अंग्रेज ओपनर, वजह जानकर गुस्सा तो आएगा ही

6 months ago 8
ARTICLE AD
लॉर्ड्स. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भरपूर ड्रामे के साथ खत्म हो गया. दिन का आखिरी ओवर इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर था, और छह गेंदों में ही फैंस को इतना ड्रामा देखने को मिला, जितना शायद पहले दो दिन में मिलाकर भी देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम जानबूझ कर देरी कर रही थी और भारत को ये पसंद नहीं आया. बस फिर क्या था भारतीय कप्तान शुभमन गिल गुस्से में आ गए और पूरी टीम ने मेजबान ओपनर्स को हड़का दिया. हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या. भारतीय टीम की पारी 387 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी के लिए मैदान पर आना था. दिन का खेल खत्म होने में मुश्किल से 6-7 मिनट बची थी. भारत चाहता था कि कम से कम दो ओवर का खेल हो, ताकि उनकी विकेट लेने की संभावना बढ़ जाए, वहीं इंग्लैंड की कोशिश थी कि ऐसा न हो. बस इसे लेकर ही ड्रामा हुआ. बुमराह ने आखिरी ओवर डाला जिसकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन आए. इसके बाद जब बुमराह तीसरी गेंद डालने आए तो जैक क्रॉली सामने से हट गए. क्रॉली सामने की स्क्रीन को लेकर शिकायत कर रहे थे. ये देखकर भारतीय टीम नाराज हो गई क्योंकि वो जानते थे कि क्रॉली जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं. सिराज से लेकर शुभमन गिल तक क्रॉली से भिड़ते हुए नजर आए.
Read Entire Article