VIDEO: गिल के चक्कर में बनी बनाई टी-20 टीम चौपट कर रहे है गौतम गंभीर

1 month ago 3
ARTICLE AD
नई दिल्ली. मुल्लापुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 में नंबर 3पर अक्षर पटेल को भेजने को लेकर सूर्या ने बात की और कहा कि हम बस उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. सूर्या ने कहा, जहां तक ​​अक्षर के मूव की बात है, हमने उसे सपोर्ट किया क्योंकि वह सभी फॉर्मेट में अच्छी बैटिंग कर रहा है. बस आज रात यह क्लिक नहीं हुआ. किस्मत खराब है, लेकिन हम यहां से सीखते हैं और बेहतर होते हैं. धर्मशाला में मिलते हैं. हां, थोड़ी ओस थी, लेकिन तब भी, जब प्लान A काम नहीं कर रहा था, तो हमें जल्दी स्विच करना चाहिए था. साउथ अफ्रीका ने हमें दूसरी पारी में ठीक से दिखाया कि कैसे बॉलिंग करनी है, और हम इसे अगले गेम में भी ले जाएंगे. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए. इस पारी में क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों के साथ 90 रन जोड़े, जबकि डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
Read Entire Article