ipl में वैसे तो कई भिड़ंत हुई जो यादगार रही पर 2013 में एक ऐसी भिड़त हुई जिसने आगे चलकर भारत को कप्तान और देश को सबसे बड़ा मैचविनर गेंदबाज दिया. बैंगलुरु में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार खेलने उतरे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के बीच बड़ी भिड़ंतदेखने को मिली ये पहला मौका था जिसमें ये दोनों दिग्गज आमने सामने हुए जिसमें बाजी अंत में बुमराह के हाथ लगी.