भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया, इंडिया विमेंस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता, 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं. टीम इंडिया की जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया. लोग खुशी से झूमने लगे. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां ऐसे ही ढोल नगाड़ों की आवाज़ पर लोग जश्न मना रहे हैं.