नई दिल्ली. रविवार को होने वाले सीरीज के पहले मैच से पहले मोर्कल ने स्वीकार किया कि टेस्ट से सफेद गेंद के क्रिकेट में तेजी से बदलाव मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन टीम इसके लिए तैयार है.पिछले दो हफ्ते हमारे लिए निराशाजनक थे लेकिन अब हमें चीजों पर विचार करने के लिए कुछ दिन मिले हैं. उन्होंने कहा,अब सबसे जरूरी है कि हम अपनी पूरी ऊर्जा सफेद गेंद की टीम पर लगाएं. पिछले कुछ सालों में हम सफेद गेंद के क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं. मैं आने वाले हफ्तों के लिए उत्साहित हूं. प्रारूप कुछ भी हो, भारत का प्रतिनिधित्व करना अहम है. मोर्कल ने चेताया कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. उन्होंने कहा,रंगीन जर्सी और गेंद का रंग बदलना अलग ऊर्जा लाते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका लय में है और आत्मविश्वासी टीम हमेशा खतरनाक होती है. हमें अगले एक-दो हफ्तों में मजबूत शुरुआत करनी होगी और पिछले दो हफ्तों को पीछे छोड़ना होगा.