VIDEO: टीम इंडिया जीत से 135 रन दूर, कैसे मिलेगी लॉर्ड्स की पिच पर मंजिल ?

6 months ago 8
ARTICLE AD
लॉर्ड्स. तीसरे टेस्ट में चार दिन का खेल पूरा हो चुका है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया के अभी 6 विकेट बाकी हैं. मैच में चौथा दिन खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 193 रन का पीछा करते हुए 58 रन बना लिए हैं. अब आखिरी दिन लॉर्ड्स पर इतिहास रचने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को संभलकर इस छोटे टारगेट को चेज करना होगा. खराब बात ये रही कि दिन खत्म होते-होते आखिरी गेंद पर भी भारतीय टीम ने विकेट खो दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आकाश दीप (1) को पवेलियन भेजा. आकाश दीप बतौर नाइट वॉचमैन बल्लेबाजी करने आए थे. इसके अलावा 58 रन तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया ने 3 और विकेट खोए. यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं करुण नायर 14 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे. सुंदर ने 4 विकेट लिए. जीत दर्ज करने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 193 रन का टारगेट मिला.
Read Entire Article