नई दिल्ली. अपनी सीम पोजीशन के लिए मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेल रहे है. इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले एक इंटरव्यू में शमी के दिल की बात बाहर आ गई. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शमी ने कहा कि उनको समज नहीं आ रहा है कि उनको टीम से बाहर क्यों और कौन रखना चाहता है. शमी ने कहा कि अगर उनकी वापसी नही हो पाती तो जब तक उनका मन करेगा वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहेंगे. पर सवाल बड़ा ये है कि वशमी के पीछे कौन पड़ा है जो फिट होने के बावजूद उनको साइड क्यो करा जा रहा है.