नई दिल्ली. राजकोट में शानदार पारी खेलने वाले विल यंग ने कहा कि वो सीरीज जीतने के लिए भारत आए है. टेस्ट सीरीज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि हम 3-0 से सीरीज जीतेंगे पर हमने वो कर दिखाया था और अब बारी वनडे सीरीज की है. नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे यंग का मानना है कि स्पिन का अब उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं रहता और हम अटैकिंग क्रिकेट से गेंदबाजों पर लगातार प्रेशर बनाए रहते है जिसका फायदा टीम को मिल रहा है.