क्या विश्व के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन को गेंदबाजी की कला सिखाने की जरूरत है. आपका जवाब नहीं में होगा. लेकिन स्टेन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्हें एक शख्स ये बताते हुए नजर आ रहा है कि देखो, गेंद को कैसे रिलीज करना है. कहां टप्पा खिलाना है और कैसे उसे फेंकना है. इस वीडियो को देखते ही लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाए. लोगों ने यहां तक कह डाला कि अब अमेरिकन विराट कोहली को कवर ड्राइव मारना सिखाएंगे.