नई दिल्ली. 2 अगस्त से शुरु हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में वैसे तो टी-20 क्रिकेट का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है साथ ही इस टूर्नामेंट की ग्लैमरस एंकर्स ने सबका दिल जीत रखा है.एक तरफ जहां मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन इंग्लिश एंकरिंग में अपने हॉट लुक से सबका दिल जीत रखा है वहीं करिश्मा कोटक, शेपाली बग्गा और नम्रता शर्मा जैसी एंकर्स की उपस्थिति ने टूर्नामेंट पर चार चांद लगा दिए है .