VIDEO: दुबई से जानिए यूएई टीम के कौन से खिलाड़ी कर सकते है टीम इंडिया को तंग

4 months ago 5
ARTICLE AD
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई से होगा. भारत-यूएई के बीच टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थीभारत-यूएई के बीच टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही मैच हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.2016 एशिया कप के दौरान, भारत ने 59 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल करने का कमाल किया था.दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर थोड़ी घास है. भारत इसी साल यहां फरवरी-मार्च के बीच खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में चार स्पिनर्स के साथ उतरा था. दुबई में 9 मार्च 2025 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. अब यहां नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रह सकता है. यहां खिलाड़ियों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है दुबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच के समय तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
Read Entire Article