नई दिल्ली. इरफान पठान 2012 से ही इंटरनेशनल टीम से बाहर थे. उस समय भारत की कप्तानी एमएस धोनी के पास थी. अब फिर एक बार इरफान पठान का पांच साल पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें इस खिलाड़ी ने ये बताया था कि धोनी की टीम में शामिल होने के लिए हुक्का पीना साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर धोनी का एक बयान सामने आया था कि इरफान पठान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है. इरफान ने बताया कि इसके बाद वे खुद माही से बात करने गए थे. इस पर धोनी ने उनसे कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है.इरफान पठान ने टीम इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर कहा कि मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है और न ही इस बारे में बात करने की. ये बात सब जानते हैं, लेकिन आप कभी-कभी इस बारे में न बोलें तो ही बेहतर होता है. इरफान पठान ने आगे कहा था कि इस खिलाड़ी का काम मैदान पर परफॉर्म करना होता है और मैं केवल इसी बात पर ध्यान देता था.