VIDEO: पंजाब ने मैच जीता और कप्तान श्रेयस ने मिसाल पेश करके जीता दिल, 40 ओवर में बने 475 रन

9 months ago 8
ARTICLE AD
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में गुजरात ने शानदार शुरुआत की थी और इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन वैशाख का वो 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. चलिए आपको बताते हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की हार के 3 बड़े कारण.14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 169/2 था. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 75 रन चाहिए थे. लेकिन फिर 15वां ओवर डालने आए वैशाख विजय कुमार और उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए. इसके बाद 16वां ओवर भी पंजाब किंग्स के पक्ष में रहा. इस ओवर में मार्को जानसेन ने सिर्फ 8 रन दिए. ये दो ओवरों के बाद गुजरात टाइटंस टीम पिछड़ती चली गई.पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. मैच के बाद उन्होंने शाशक सिंह की पारी की भी तारीफ़ की, जिन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम का स्कोर 243 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहीं अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेलने वाले प्रियांश आर्य ने भी 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी.
Read Entire Article