नई दिल्ली. बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कह दिया है. इसके लिए संबंधित स्टेट एसोसिएशन को बोर्ड की तरफ से सूचित कर दिया गया है. सब कुछ सही रहा, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते दिख सकते हैं. तीन या चार मैच खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली के जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले से तीन या चार विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में खेलने की उम्मीद है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले मुंबई और दिल्ली को विजय हजार ट्रॉफी में कम से कम 6 मुकाबले खेलने हैं.