नई दिल्ली. लीड्स टेस्ट में शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम ने बर्मिंगम के ऐजबेस्टन के मैदान पर पर्दे के पीछे हुए प्रैक्टिस सेशन से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गायब रहे वहीं ऋषभ पंत ने आज मैदान पर ही आराम करना पसंद किया. बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ये इस बात पर निर्भर करेगा जब पिच का जायजा टीम मैनेजमेंट ले लेगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ऐजबेस्टन की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल तैयार की जा रही है ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि बुमराह कि वो दूसरा टेस्ट खेले. प्रैक्टिस सेशन में आज टीम के दूसरे मैच विनर ऋषभ पंत भी बिना अभ्यास किए ही लौट गए. पहले टेस्ट के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और हो सकता है वो चोट और ना बढ़ जाए इसकी वजह से उन्होंने प्रैक्टिस ना की हो. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया.