नई दिल्ली. रविवार को जब पाकिस्तान की टीम जब मुकाबले में बुरी तरह से हारने लगी तो हारिस रऊफ मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ने लगे. बाउंड्री पर जब वो फील्डिंग करने लगे, तो फैंस उन्हें विराट-विराट बोल कर चिढ़ाने लगे. जिस पर रऊफ ने पहले 6-0 का इशारा करना शुरू कर दिया. उसके बाद उन्होंने फाइटर जेट गिरने का भी इशारा हाथों से किया. पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे. जिसके कारण ही रऊफ बार-बार 6-0 का इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं फैंस इस बीच 2022 टी20 विश्व कप में विराट कोहली के 2 छक्कों की रऊफ को याद दिला रहे थे. अब आईसीसी हारिस रऊफ पर बड़ा एक्शन ले सकती है. गन सेलिब्रेशन को लेकर साहिबजादा परहान के वीडियो का भी विशलेषण हो रहा है.