लंदन. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने कहा कि शुभमन को अंदर आती गेंदों पर और बेहतर तैयारी के सात मैनचेस्टर में उतरना चाहिए. लंदन में कोचिंग देने आए वसीम जाफर का ये भी मानना है कि भारतीय टीम अभी भी 3-2 से सीरीज जीत सकती है. बुमराह और सिराज के वर्कलोड पर बोलते हुए वसीम ने कहा कि 8 दिन का आराम काफी है और जिस मोड़ पर सीरीज है वर्कलोड जैसी बात आनी नहीं चाहिए.