नई दिल्ली. र्व भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके क्रिकेट करियर की सराहना करते हुए एक पत्र भेजने और भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देने के लिए आभार व्यक्त किया है. पुजारा ने पत्र को X पर शेयर करते हुए लिखा, मुझे हमारे माननीय प्रधानमंत्री से मेरे संन्यास पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करके सम्मानित महसूस हुआ। व्यक्त की गई हार्दिक भावनाओं की मैं बहुत सराहना करता हूँ.अपनी दूसरी पारी में कदम रखते हुए, मैं मैदान पर बिताई हर याद और मुझे मिले प्यार और प्रशंसा को संजोकर रखता हूँ। धन्यवाद सर.पुजारा ने 24 अगस्त को संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके 103 टेस्ट और 43.60 की औसत से 7,195 टेस्ट रन के शानदार करियर का अंत हो गया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पाँच एकदिवसीय मैच भी खेले और भारत के लिए आखिरी बार 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेला.