VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया ओवल की पिच पर कैसे लिया विकेट और कैसे जीतेंगे मैच

5 months ago 6
ARTICLE AD
ओवल. पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी करके इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर ढकेलने वाले प्रसिद्धकृष्ण ने कहा कि पिच में अभी भी तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ है और इंग्लैंड को चौथी पारी में और मुश्किल आएगी. प्रसिद्ध कृष्ण ने क्रॉली को आउट करके इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने के लिए रास्ता खोला क्योंकि एक समय इंग्लैंज 173 पर 3 विकेट खोकर मैच में आगे लग रही थी . पर प्रसिद्ध और सिराड की जोड़ी ने इंग्लैंड को सिर्फ 247 रन पर रोक दिया. प्रसिद्ध का मानना है कि तीसरे दिन के पहले सेशन में ज्यादा विकेट नहीम खोते तो मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो सकती है. प्रसिंद्ध ने पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए .
Read Entire Article