VIDEO: बर्मिंघम की संडे मार्केट में मिली समोस पकौड़े बेचने वाली इंग्लिश दुकान

6 months ago 8
ARTICLE AD
बर्मिंघम. इंग्लैंड में क्रिकेट कवरेज के दौरान अक्लर हमें खेल से हटकर बहुत कुछ जानने का और सीखने का मौका मिलता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब हम दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम पहुंचे तो इत्तेफाक से रविवार का दिन था और टीम इंडिया की छुट्टी का दिन था तो हम भी निकल पड़े शहर का दीदार करने. घूमते घूमते हम पहुंच गए रविवार को लगने वाली पटरी बाजार में . वहां वैसे तो बहुत से स्टॉल लगे थे पर सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र एक जंबो समोसा स्टॉल था जिसे एक अंग्रेज चला रहा था और वो भी समोसे का गुणगान करते हुए. अब क्योंकि समोसे और पकौड़े की दुकान इंग्लैंड में थी तो जाहिर सी बात है स्टॉल पर एक तख्ती भी लटकी थी जिसमें कैलोरी काउंट भी लिखा था.
Read Entire Article