नई दिल्ली. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की वजह बताई. उन्होंने कहा, “हम वर्ल्ड कप से पहले सब कुछ आज़माना चाहते हैं. हमारे पास सिर्फ आठ से नौ मैच बचे हैं और हम अपनी बैटिंग को और बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टीम अक्सर शुरुआती ओवरों में 35/3 जैसी स्थिति में फँस जाती है, इसलिए पिंच-हिटर जैसी रणनीति के साथ प्रयोग जरूरी है. उनका कहना था कि कुछ खिलाड़ियों को ओपनर्स और मध्यक्रम के बीच पुल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है, जिससे टीम दबाव वाली स्थिति में बेहतर स्कोर कर सके.