नई दिल्ली. रविवार का दिन जब अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में पचासा ठोका. ये भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था. अभिषेक ने बल्ले से खूब गदर मचाया, मानो न्यूजीलैंड के फील्डर केवल गेंद को बाउंड्री पार से वापस लाने के लिए ही मैदान में खड़े थे. अगर उन्हें 10 गेंद और मिली होतीं, तो अभिषेक शर्मा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देते.अभिषेक शर्मा अपने टी20 करियर में एक हजार से अधिक रन पूरे कर चुके हैं. वो विशेषकर अपने तूफानी स्ट्राइक रेट के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अभी पूरे करियर में उनका कुल स्ट्राइक रेट 195 से अधिक है.अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 मैच में 20 गेंद खेलकर 68 रन बनाए थे. वो औसतन प्रत्येक गेंद पर 3.4 रन बना रहे थे. इसका पूरा गणित समझें तो अभिषेक अपनी पारी की 30वीं गेंद पर अपना शतक पूरा कर चुके होते. अगर अभिषेक 30 गेंद में सेंचुरी पूरी कर लेते तो वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते. ICC के फुल मेंबर देशों में अभी सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 33 गेंद में शतक लगा दिया था.