नई दिल्ली. अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट करने जा रहा है. चूंकि पाकिस्तान ने उसका खुलेतौर पर सपोर्ट किया था, इसलिए दावा किया जा रहा है कि PCB भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने का निर्णय ले सकता है. बांग्लादेश सरकार का स्टेटमेंट जारी होने से पूर्व एक रिपोर्ट सामने आई कि ICC अगर बांग्लादेश के पक्ष में फैसला नहीं सुनाती है, तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप को बॉयकॉट कर सकता है.टेलीकॉम एशिया सपोर्ट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार PCB के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार नहीं कर सकता है, क्योंकि उसके मैच पहले ही भारत से बाहर खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व BCCI और PCB के बीच भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने को लेकर सहमति बनी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.आईसीसी और बांग्लादेश के बीच विवाद को देखते हुए, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मेंस टीम से टी20 वर्ल्ड कप से हटने को कहा है. उनका मानना है कि मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती देने का यह अच्छा समय है. बीते सप्ताह पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ है. https://youtu.be/q6werP3gJPg?si=GmsKDb9aC85tFFRP