VIDEO: बौराए बांग्लादेश ने किसके कहने पर किया आईसीसी वर्ल्ड कप का बहिष्कार

1 hour ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. बांग्लादेश सरकार ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि हम सभी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. भारत में हमारे खिलाड़ियों और टीम की सुरक्षा का मुद्दा अभी बना हुआ है. इसकी शुरुआत एक खिलाड़ी को टीम से निकाले जाने से हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आसिफ नजरुल ने कहा, हम सभी विश्व कप खेलना चाहते हैं. भारत में हमारे खिलाड़ियों और दल की सुरक्षा का मुद्दा अभी भी बना हुआ है. इसकी शुरुआत एक खिलाड़ी को उनके टीम से निकाले जाने से हुई. आईसीसी चाहे जो कहे कि सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन हमारे खिलाड़ी को उनके टूर्नामेंट से निकाल दिया गया है. वह देश विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. तब से क्या बदला है? अगर मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा नहीं दी जा सकती, तो हम कैसे मान लें कि आईसीसी सुरक्षा देगी?
Read Entire Article