VIDEO: भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के बारें में रवि बिश्नोई ने बताई बड़ी बात

1 hour ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले सीरीज के तीसरे T20 में रवि बिश्नोई को वरुण चक्रवर्ती की जगह खेलने का मौका मिला था. इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से लपका और कमाल का प्रदर्शन किया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए न्यूजीलैंड के 2 विकेट झटके. ये दोनों विकेट न्यूजीलैंड के दो बड़े बल्लेबाजों और टीम के लिए दो सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के रहे. उन्होंने मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया.भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि क्या करना है और क्या नहीं, रवि बिश्नोई की रणनीति उसे लेकर बिल्कुल साफ रहती है. उन्होंने अपनी ताकत और खूबियों का पता है. उन्हें अपनी गेंदबाजी की समझ है. जब भी टीम मुश्किल या दबाव में होती है, वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हमारे लिए बेहतर है कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं.अब सवाल है कि टीम इंडिया से दूर 355 दिन तक रवि बिश्नोई ने क्या तैयारी की, जो उन्होंने धरंधर जैसी वापसी की? इस सवाल का जवाब रवि बिश्नोई ने न्यूजीलैंड से तीसरे T20 के बाद दिया. रवि बिश्नोई के मुताबिक, उन्होंने अपनी बॉलिंग पर कड़ी मेहनत की. उन्होंने होम टाउन जोधपुर में अपने कोच के साथ मिलकर गेंदबाजी पर काम किया. उसके बाद कुछ घरेलू मैच खेले. बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेले. उन सारी चीजों ने उन्हें टीम इंडिया में कमबैक करने में मदद की.
Read Entire Article