नई दिल्ली. पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो भला देश को खेल के मैदान पर मान सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी कैसे पीछे रहते. शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एक नायाब रास्ता चुना. मनु के हाथ में अक्सर हमने शूटिंग पिस्टल या गन देखी है पर इस बार वो वायलन के साथ नजर आई और किसी मंझे हुए कलाकार की तरह उन्होने राष्ट्रगान बजाकर सभी को अचंभित कर दिया.