VIDEO: मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने ईशान किशन से किस बात पर की मस्ती

1 hour ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर में खेला गया. जहां भारतीय टीम 28 गेंद शेष रहते सात विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता ईशान किशन ने आज दोपहर में क्या खाया था या मैच से पहले उन्होंने कैसी तैयारी की थी. छह रन पर दो विकेट गंवा देने के बाद ऐसी पारी खेलना अविश्वसनीय था. मैं उनसे गुस्सा था कि मैच के दौरान उन्होंने मुझे ज्यादा स्ट्राइक नहीं दी (हंसते हुए). मैच के दौरान हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. न्यूजीलैंड की टीम को 210 पर ही रोक देना अच्छा प्रयास था. हम इसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रायपुर में जीत के लिए मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 1.1 ओवरों में ही दो विकेट गंवा दिए थे. मगर उसके बाद किशन और सूर्यकुमार यादव ने ना केवल शतकीय साझेदारी की. वह अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान किशन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 76 रनों का योगदान दिया, जबकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव 37 गेंद में नाबाद 82 रन बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंद में नाबाद 36 रनों का योगदान दिया.
Read Entire Article