VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम के पिछड़ने की तीन बड़ी वजह जानिए

5 months ago 8
ARTICLE AD
मैनेचेस्टर. ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबानों ने दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं. तब रिटार्यहर्ट होने के बाद फिर से बैटिंग करने मैदान पर लौटे कप्तान बेन स्टोक्स (77) और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले तीसरे दिन सुबह इंग्लैंड ने अपने वीरवार के स्कोर 2 विकेट पर 225 रनों से आगे खेलना शुरू किया. और शतकवीर पूर्व कप्तान जो. रूट और ओली पोप ने पिच पर लंगर डालकर कर बल्लेबाजी की. पिछले दो दिन की तुलना में आसान हो चुकी पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के मुकाबले बेहतर गेंदबाजी की, लेकिन वे विकेट लेने को तरस गए. और जब भारत के सारे तीर खत्म हो गए, तब बहुत ही देरी से अटैक पर लाए वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को नियमित अंतराल पर दो विकेट चटकाकर भारतीय फैंस को खुशी प्रदान की. लेकिन एक छोर पर जो. रूट अपने अंदाज में बिना कोई मौका दिए रन बनाते रहे, तो कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पिच पर खूंटा गाड़ दिया. अच्छी बात यह रही कि आखिरी सेशन में बुमराह और सिराज ने एक-एक विकेट और कप्तान को लेकर दिया. लेकिन दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने 7 विकेट पर स्कोर 544 तक पहुंचाकर पहली पारी में 186 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है.
Read Entire Article