बर्मिंघम. इंग्लैंड में युवा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देने आए यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने न्यूज 18 हिंदी के एक्सक्सूसिव बातचूच में कहा कि प्लेइंग इलेवन चुनने में गंभीर और गिल की डरी हुई सोच भारी पड़ रही है और दूसरे टेस्ट में टीम सहीं नही खिलाई तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. जायसवाल की खराब फील्डिंग पर बात करते हुए जायसवाल के कोच ने कहा कि उनके दिमाग में बल्लेबाजी को लेकर इतना कुछ चलता रहता है कि वो फील्डिंग में ध्यान कभी कभी पूरा नहीं दे पाते. कोच ने ये भी कहा कि बिना बुमराह के भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतना मुश्किल होगा.