VIDEO: यशस्वी जायसवाल के वर्ल्ड कप खेलने की चाहत से क्यों घबराए शुभमन गिल?

1 month ago 2
ARTICLE AD
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने कहा कि उनका सपना T20 वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन मैं अपने गेम पर फोकस करने की कोशिश करता हूं और अपने समय का इंतजार करूंगा.इस बयान से यह भी माना जा रहा है 23 साल के यशस्वी का यह बयान शुभमन गिल के लिए भी एक तरह से चैलेंज हैं.क्योंकि यशस्वी भी धाकड़ ओपनर हैं. वहीं शुभमन ग‍िल खुद को टी20 फॉर्मेट में खुद को स्थाप‍ित कर रहे हैं. 26 साल के गिल अभी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तान हैंकुल मिलाकर 23 साल के जायसवाल ने स्पष्ट किया कि कि वह अभी भी टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करना चाहते हैं और एक दिन T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं. अभी शुभमन गिल ODI और टेस्ट कप्तान हैं. सूर्यकुमार यादव T20I कप्तान हैंजायसवाल 2023 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे. इसके बावजूद उन्हें लगातार मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिससे यह साफ है कि फिलहाल वह टी20I टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं.
Read Entire Article