दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर ने अब तक गजब की बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले ओवर में विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले राजस्थान के बॉलर ट्रेंट बोल्ट पर हमला बोला. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हुए और कई बार चोटिल हुए फिर भी बडॉ शॉट लगाना नहीं रोका. आवेश खान के ओवर में दो छक्के और 4 चौके से 28 रन बना डाले. इरफान पठान ने फ्रेजर को आंद्र रसेल और एवी डिविलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बताया.