Blunder at toss ind vs pak: पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत के साथ टॉस के समय धोखेबाजी हुई है. पाकिस्तान को रेफरी ने टॉस जबरदस्ती जिता दिया. टॉस के समय पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला था जबकि हेड आया लेकिन रेफरी ने फातिमा की ओर कहते हुए कहा कि पाकिस्तान ने टॉस जीता है.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.