टी20 वर्ल्डकप 2024 के ग्रुप स्टेज में कई लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिले. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया ने तो 125 रनों से कम के स्कोर को डिफेंड किया. इस दौरान कुछ ऐसी रोचक घटनाएं भी देखने को मिलीं जिस पर फैन हंसे बिना नहीं रह सके. अफगानिस्तान के राशिद और फजलहक की दोस्ताना नोकझोंक, अंपायर के फैसले से पहले ही अर्शदीप का जश्न और कई कोशिशों के बाद नेपाल के करण द्वारा लपका गया कैच इसमें शामिल हैं.