नई दिल्ली. करीब आठ महीने पहले अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अगले एक-दो साल नहीं, बल्कि साल 2027 विश्व कप में भी भारत के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई वनडे टीम में अगरकर एंड कंपनी ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी वनडे की कप्तानी सौंपते हुए तमाम अनुमानों और आंकलनों को ध्वस्त कर दिया. चीफ सेलेक्टर अगरकर ने यह फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और BCCI सचिव देवाजीत सैकिया से बातचीत करने के बाद लिया. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी साफ किया कि रोहित को फैसले के बारे में जानकारी दे दी गई थी. हालांकि, जब अगरकर से रोहित और विराट के साल 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे टाल दिया. अगरकर ने कहा,तीन फॉर्मेटों में तीन अलग-अलग कप्तान होना बहुत ही अव्यवारिक बात है. इसलिए हमने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाने का फैसला किया., पूर्व पेसर बोले, रोहित और विराट वर्तमान में एक यही फॉर्मेट खेल रहे हैं. जहां तक दोनों के 2027 विश्व कप में खेलने की बात है, तो मुझे नहीं लगता है कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है. लेकिन कप्तानी में बदलाव वह बात है,जिसे लेकर हमारा विचार था.