नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बाबत साल 2027 विश्व कप में खेलने के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बात को पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने सिरे से खारिज कर दिया. सूत्रों के अनुसार यह मीटिंग जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे वनडे के स्थल विशाखापट्टम में हो सकती है. दोनों ही सितारों ने साल 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर अभी तक दोनों ही सितारों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. बोर्ड के सूत्रों ने कहा, रोहित और विराट कोहली जैसे स्तर के खिलाड़ियों को यह स्पष्टता दिया जाना जरूरी है कि उनसे क्या उम्मीद हैं और वर्तमान प्रबंधन उन्हें और उनकी भूमिका के बारे में क्या सोचता है. दोनों ही किसी भी अनिश्चिता के साथ नहीं खेल सकते. सूत्र ने यह भी कहा, बोर्ड ने रोहित को अनुमानों की अनदेखी करने और केवल अपनी फिटनेस और प्रदर्शन पर ध्यान देने को कहा है. ये दोनों ही दिग्गज पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा था. जहां रोहित 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज थे, तो विराट ने शुरुआती दोनों मैच में शून्य बनाने के बाद 74 रन बनाए थे.