नई दिल्ली. विजय हज़ारे में शतक लगाने और फिर शून्य पर आउट पर होने वाले रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 के लिए दोबारा कप्तान बनाने की माँग तेज़ हो गई है . साल 2025 में हिटमैन ने भारत के लिए सभी 14 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 650 रन बनाए. इस साल अक्टूबर (2025) में ऑस्ट्रेलिया में हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसके बाद, उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था. इसी के साथ, रोहित पहली बार वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे. अब संन्यास के सवाल पर रोहित ने साफ कहा कि उनका आखिरी मैच तब होगा जब वो चाहेंगे. फिलहाल वो अच्छा खेल रहे हैं और तब तक खेलते रहेंगे जब तक अच्छा महसूस करेंगे. जिस उंचाई पर हैं वो अभी उसी जगह रहना चाहेंगे.