लॉर्ड्स. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 43 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं. भारत ने दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल का विकेट गंवाया. भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं . भारत 242 रन पीछे है.
इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे मुकाबले में पहली पारी में 387 रन बनाए . इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही यशस्वी जायसवाल 8 गेंद में 13 रन और करुण नायर 62 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 44 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए . इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया.