VIDEO: विराट की जगह क्यों पोस्टर पर दिख रहे केएल राहुल, फैंस को सुनिए

6 months ago 8
ARTICLE AD
नई दिल्ली. इंग्लैंड में केएल राहुल के फैंस लगातार बढ़ते जा रहे है लीड्स में उनकी शतकीय पारी के बाद लोग उनके पोस्टर के साथ घूमते नजर आए. वैसे भी राहुल को इंग्लैंड बहुत पसंद हैं. उन्होंने इस देश में कुल तीन टेस्ट शतक लगाए हैं जिसमें से पहला शतक साल 2018 में बना था. इस खिलाड़ी ने द ओवल में साल 2018 में शतक लगाया, 2021 में लॉर्ड्स में उन्होंने शतक लगाया था. अब लीड्स में इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर कमाल कर दिखाया है.लीड्स टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक से चूकने वाले केएल राहुल ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया. भारत के इस टेक्निकली साउंड बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. राहुल के बल्ले से 202 गेंदों में शतक निकला. टेस्ट करियर में राहुल ने 9वीं बार शतकीय पारी खेली है. राहुल का ये शतक इसलिए बेहद खास है क्योंकि लीड्स में उनके बल्ले से पहली बार शतक निकला है. इस खिलाड़ी ने साल 2023 के बाद पहला टेस्ट शतक लगाया है. पिछला शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन टेस्ट में लगाया था. बता दें इंग्लैंड के पिछले दौरे पर भी राहुल ने शतक ठोका था. इस खिलाड़ी ने अबतक इंग्लैंड में कुल 3 टेस्ट शतक लगा दिए हैं, वहीं सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड में राहुल ने पांच शतक जड़े हैं.एशिया के किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा SENA देश यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होती है और राहुल इसी परीक्षा में अव्वल नजर आते हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज बतौर ओपनर SENA देशों में 5 शतक लगा चुके हैं. राहुल से ज्यादा SENA देशों में 8 शतक सुनील गावस्कर ने लगाए हैं.
Read Entire Article