VIDEO: विराट के लगातार दो बार 0 पर आउट होने पर क्या कह रहा है ऑस्ट्रेलिया?

2 months ago 5
ARTICLE AD
नई दिल्ली. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज़ एक बुरे सपने की तरह साबित हो रही है. एडिलेड ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में कोहली लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे उनके प्रशंसक निराशा में डूब गए.कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद सातवें ओवर में क्रीज पर आए कोहली केवल तीन गेंदें ही खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट की सटीक गेंद पर वे कैच आउट हो गए. बार्टलेट ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा मेडन ओवर पूरा किया.विराट कोहली स्टंप के एकदम सामने पकड़े गए. इसलिए उन्होंने DRS भी नहीं लिया . डिल-ऑफ की लेंथ गेंद को कोहली ने अक्रॉस होकर फ्लिक करने की कोशिश की थी. लेकिन गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने उंगलियां खड़ी कर दी. कोहली के आउट होने से यकीनन भारत को तगड़ा झटका लगा है. पैड पर लगी और अंपायर ने उंगलियां खड़ी कर दीं, एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिए हैं बार्टलेट ने, DRS भी नहीं लिया, क्योंकि स्टंप के एकदम सामने पकड़े गए थे, मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद थे, अक्रॉस होकर फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद पैड पर लगी और लगातार दूसरे शून्य पर आउट विराट
Read Entire Article