VIDEO: विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर किया साल का पहला खुलासा

3 hours ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है, तो एक ही नाम गूंजता है, विराट कोहली. रन चेज मशीन के नाम से मशहूर विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में किंग विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भले ही अपने 85वें इंटरनेशनल शतक से चूक गए, लेकिन 91 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर ये साबित कर दिया की दुनिया उन्हें क्यों रन चेज मास्टर मानती है. विराट ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगायाआने वाले 2027 एकदिवसीय विश्व कप के लिए भी अपनी दावेदारी ठोक दी है.84 शतकों के आंकड़े पर कुछ समय से टिके कोहली ने इस मैच में उस कड़ी को नहीं तोड़ पाए जिस पर दुनिया की निगाहें टिकी थी. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 301 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत से ही इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने पारी को जिम्मेदारी की तरह संभाला, साझेदारी बनाई, और खराब गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाया. इस पारी ने उनकी उस भूख को दिखाया है जो समय के साथ कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.
Read Entire Article