VIDEO: विराट बल्लेबाजी से पहले क्यों और कौन से परफ्यूम का करते हैं इस्तेमाल?

1 hour ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह सिर्फ उनका बल्ला नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम से सामने आया एक वीडियो है, जिसमें उनके बैटिंग से पहले की तैयारी साफ दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की शानदार पारी खेलने वाले कोहली ने जहां टीम इंडिया को जीत दिलाई, वहीं मैदान के बाहर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.मैच के दौरान जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए, एक फैन ने विराट कोहली का ड्रेसिंग रुम में तैयार होते हुए वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोहली मैदान में उतरने से पहले किसी लंबी तैयारी में समय नहीं गंवाते. बस कुछ ही पलों में परफ्यूम लगाया, हाथों पर लोशन, थोड़ा सा कुछ खाया और फिर ग्लव्स पहनते ही उनका पूरा फोकस खेल पर आ जाता है. यह पूरी प्रक्रिया इतनी तेज होती है, मानो हर कदम पहले से तय हो. इस वीडियो ने साफ कर दिया कि विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि तैयारी के मामले में भी बेहद प्रोफेशनल हैं. उनका हर कदम तय होता है और वह किसी भी पल बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं.
Read Entire Article