Video: वेस्टइंडीज बैटर ने मारा ऐसा छक्का, छत की टाइल्स टूट फैंस के सिर पर गिरी
1 year ago
8
ARTICLE AD
मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान टीम ने इंग्लैंड के पहली पारी के 416 रन के जवाब में 457 रन बनाकर 41 रन की अहम बढ़त हासिल की. तीसरे दिन का खेल खत्म होन तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 230 रन बनाकर 189 रन की बढ़त बना ली थी. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने ऐसा छक्का मारा कि स्टैंड की छत के टाइल्स टूट कर फैंस के सिर पर जा गिरे.