नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में हुए सीरीज के दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला है. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 1 चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रन बनाए. वैभव ने 19 गेंद में अपना अर्द्धशतक जड़ा है. अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए. वैभव की तबाही का आलम यह रहा कि 246 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने सिर्फ 11 ओवर में 103 रन बटोर लिए. वैभव ने पहले ही गेंद से प्रहार किया. अफ्रीकी टीम से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की पहली गेंद एरोन जॉर्ज ने खेली. इसके बाद स्ट्राइक पर वैभव आए और उन्होंने हवाई फायर किया. वैभव ने पहले ओवर में दो छक्के जड़े. वैभव ने 7.1 ओवर में छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया. हालांकि, उनकी इस पारी पर अगले ही ओवर में विराम लगा. वैभव ने 24 गेंदों में एक चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली. वैभव जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 95/2 था.