नई दिल्ली. शुभमन गिल फिट होकर लौट आये हैं. लेकिन तीन हफ़्ते कप्तान शुभमन गिल का मैदान से बाहर रहना टीम इंडिया को बेहद खल गया. टेस्ट में टीम इंडिया की हार की चाहे कितनी भी वजहें रहीं हों, कप्तान शुभमन गिल का इंजरी को कोच गौतम गंभीर ने टीम की हार की बड़ी वजह बताया. टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की 0-2 से हार के बाद टीम मैनेजमेंट और ख़ासकर गौतम गंभीर की तीखी आलोचना हुई. गंभीर ने प्रोटियाज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया की 2-1 से जीत के बाद गिल की इंजरी पर तो बोले ही, इसे लेकर मीडिया और एक्सपर्ट्स पर भी निशाना साधा. मैं काफ़ी बेहतर महसूस कर रहा हूं कटक में मंगलवार से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर कप्तान शुभमन गिल के जिम सेशन का एक वीडियो और इंटरव्यू पोस्ट किया है. गिल इस वीडियो में कह रहे हैं,मैं काफ़ी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उस दिन से लेकर अबतक मैंने कई स्किल सेशन और कुछ ट्रेनिंग सेशन किए. अब काफ़ी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उपकप्तान गिल की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़े राहत की बात है.