नई दिल्ली. विराट कोहली अगर क्रिकेट के किंग हैं तो शुभमन गिल प्रिंस. गिल को भारतीय क्रिकेट में विराट का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. और वनडे क्रिकेट में गिल जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर यह तुलना गलत भी नहीं लग रही. इस युवा बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में खास तौर पर अपने खेल से काफी प्रभावित किया है. गिल ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 50 से ज़्यादा मैच खेल लिए हैं और ऐसे में उनके आंकड़ों की चर्चा करना तो बनता है. हम देखते हैं कि जब विराट कोहली ने अपने करियर के शुरुआती 50 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे तो उनके नंबर्स कैसे थे.विराट कोहली ने 50 वनडे खेलने के बाद कुल 47 पारियां खेलीं और इसमें 1827 रन बनाए. वहीं गिल ने 50 पारियों में 2587 रन बना लिए है. वह सबसे तेजी से 2500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.विराट कोहली का औसत 50 वनडे के बाद 45.67 का था. वहीं शुभमन गिल का औसत 60 से ज्यादा का है. उन्होंने कुल 60.16 के औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अपने पहले 50 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 83.04 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे. वहीं गिल ने 101.93 के स्ट्राइक-रेट से बना लिए हैं.50 वनडे खेलने के बाद विराट कोहली ने 176 चौके और 13 छक्के लगाए थे. वहीं गिल ने 296 चौके और 35 छक्के लगा लिए हैं.